बुधवार, 18 फ़रवरी 2009

अमर सिंग ते बच्यो!

भइया ,सुना है की अमर सिंग बहुत गुस्सा मा हैं । वी पतरकार भाइन के सामने अउतै एकदम ते फैलि गे। ज़ोर -ज़ोर से वी चिल्ला रहें हैं की एकु आदमी की वजा ते काम बेगडि जाइ । कांगरेस मा दिग्गी भइया ते वे एत्ता नराज़ हैं की पूछो ना। बस वी एकदम खौरिहानि घूमि रहे हैं , काहे ते दिग्गी भइया कहि देहेन हैं की सपा ते समझउता होय पर कांगरेस साफ़ होइ जाइ। अब यह नूरा कुश्ती आम आदमी कहाँ समझथ ?
तो हे भइया जब तक चुनाव नहीं होइ जात तब तक दिग्गी भइया का अमर सिंग ते बचिकै रहै क परी!

शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2009

पाक ने माना!

आज की सबसे बड़ी ख़बर यही है,
पाक ने माना है कि भारत सही है।
चैनल मुँह फाड़-फाड़ कर चिल्ला रहे हैं,
अब बचके कहाँ जाएगा पाकिस्तान?
अरे भाई इतनी चिल्ल-पों क्यों मचा रहे हो,
बचने के लिए उसके पास बचा ही क्या है?
थोड़े दिन ऐसे ही हल्ला होगा,
अमेरिका से रक़म लेगा,
तब तक हिन्दुस्तान में चुनाव हो लेगा।
फ़िर से नयी सरकार नए रिश्तों की बात करेगी,
लम्बी चादर तान कर सो जायेगी,
किसी नए हमले के इंतज़ार में !

गुरुवार, 12 फ़रवरी 2009

नया समाजवाद!

यू.पी .में मुलायम और अमर ने
समाजवाद की नयी परिभाषा गढ़ी है,
अपराधियों से गठजोड़,सरकार को ब्लैकमेल
अर्थात्,
किसी भी तरह सत्ता पाने की चाहत चढ़ी है।
मुलायम कहते है ,कुछ भी हो जाए
कल्याण को गले लगायेंगे,
जब तक अमर जैसे सलाहकार हैं
हम दुश्मनों की संख्या बढायेंगे!

मंगलवार, 10 फ़रवरी 2009

10-02-2009

'पाक को चाहिए और सूचनाएँ'-ख़बर
-दरअसल पाक को सूचनाएँ नहीं थोड़ा समय और चाहिए ,जिससे इस मुद्दे को ठंढे बस्ते में डाल दिया जाए!


'अमर सोनिया और मनमोहन पर बरसे'-ख़बर
-कोई नया समझौता या कोई 'डील' जल्द होने वाली है !


'हम आतंकवाद का सफाया करके रहेंगे'-सोनिया
-कम-से-कम आमचुनाव तक तो ऐसा ही माहौल लगता है !

सोमवार, 9 फ़रवरी 2009

हे राम !

'हमने राम को कभी नही छोड़ा'-आडवाणी
- मगर अफ़सोस ,हमें रामजी ने ही छोड़ दिया!

'हम राम-मन्दिर ज़रूर बनायेंगे'-राजनाथ सिंह
-पर पहले आडवाणीजी की वेटिंग -लिस्ट' तो 'क्लियरहोने दो !(वैसे होगी नहीं यह हम भी जानते और चाहते हैं)